यूएनएचआरसी में होगी सीरिया के हालात पर बहस

यूएनएचआरसी में होगी सीरिया के हालात पर बहस

यूएनएचआरसी में होगी सीरिया के हालात पर बहस जेनेवा : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने तुर्की, कतर और अमेरिका के आग्रह पर सीरिया मुद्दे पर बुधवार को बहस आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी परिषद ने सोमवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन तीनों देशों ने 24 मई को अनुरोध पत्र सौपा था, जिसमें सीरिया में मानवाधिकारों की बिगड़ती स्थिति और अल कसायर शहर में हाल की हत्याओं के संबंध में परिषद के 23वें सत्र में आवश्यक बहस कराने की मांग की गई थी।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त नवी पिल्लई ने अपने उद्घाटन वक्तव्य में सोमवार को कहा कि वह ताजा रपटों से बहुत चितिंत हैं। इन खबरों में सैकड़ों नागरिकों को मारे जाने और घायल होने की जानकारी दी गई है। सरकारी बलों द्वारा की गई अंधाधुंध बमबारी और हवाई हमले की बीच अल कसायर में हजारों लोग फंसे हुए हैं।

पिल्लई ने सरकार विरोधी गुटों द्वारा किए जा रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन का भी जिक्र किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सीरिया संकट को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के हवाले करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "युद्ध अपराधों और मानवता के विरुद्ध अपराधों को अबाध नहीं छोड़ा जाना चाहिए।"

पिल्लई ने कहा, "हमें सरकार और सशस्त्र विद्रोधी गुटों को साफ कर देना होगा कि जिम्मेदार लोगों को खामियाजे भुगतने होंगे।" पिल्लई ने ग्वांटानामो यातना गृह को बंद करने में अमेरिका की नाकामी पर भी चिंता जताई। परिषद का 23वां सत्र 14 जून तक चलेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 23:05

comments powered by Disqus