Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 14:03
बीजिंग : अमेरिका और उत्तर कोरिया के वरिष्ठ राजनयिकों ने गुरुवार को प्योंगयांग के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता शुरू कर दी।
उत्तर कोरिया के नेता किम जांग द्वितीय के निधन के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला संपर्क है।
प्योंगयांग पर अमेरिकी नीति के समन्वयक ग्लिन डेवीज और अन्य अधिकारियों ने वरिष्ठ वार्ताकार किम की ग्वान के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 19:33