यूएस एरो-डिजायन स्पर्धा में 5 भारतीय छात्र

यूएस एरो-डिजायन स्पर्धा में 5 भारतीय छात्र

भुवनेश्वर : ओडिशा स्थित केआईआईटी विश्वविद्यालय के पांच छात्र अमेरिका के कैलिफोर्निया में अगले महीने आयोजित होने वाली एरो-डिजायन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय ने शनिवार को दी।

अमेरिका स्थित सोसायटी ऑफ आटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई) ने नेशनल एरोनोटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) जैसी संस्था एवं एरोस्पेस कम्पनी लॉकहीड मार्टिन के साथ मिलकर `एरो डिजायन वेस्ट 2013` का आयोजन किया है। यह प्रतियोगिता 12 से 14 अप्रैल तक चलेगी।

प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी विश्वविद्यालय के `स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग` के छात्रों ने गुलमेंहदी की लकड़ियों से साढ़े तीन किलोग्राम का विमान डिजायन किया है। आंतरिक दहन इंजन द्वारा चलने वाला यह विमान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक हजार फुट की ऊंचाई तक उड़ सकता है तथा अपने साथ 10 किलोग्राम वजन का सामान भी वहन कर सकता है।

केआईआईटी के संस्थापक अच्युता सामंत ने कहा, `हमारे छात्रों ने उच्च स्तर की रचनात्मकता तथा आविष्कार को सिद्ध किया है, हमें उम्मीद ये अच्छा करेंगे।` भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्युट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलोजी (केआईआईटी) केआईआईटी विश्वविद्यालय और कलिंग इंस्टीट्युट ऑफ सोशल साइंस (केआईएसएस) का एक हिस्सा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 11:29

comments powered by Disqus