यूएस को मिली थी पर्ल हार्बर की चेतावनी - Zee News हिंदी

यूएस को मिली थी पर्ल हार्बर की चेतावनी

लंदन : अमेरिका को पर्ल हार्बर पर जापान के ‘अचानक’ हमले की चेतावनी पहले ही मिल गई थी और इस हमले की वजह से ही अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में कूदा, जिसके बाद इतिहास का लंबा अध्याय ही बदल गया।
एक गोपनीय ज्ञापन के सार्वजनिक होने के बाद इसका खुलासा हुआ है। ज्ञापन के मुताबिक अमेरिकी के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट सात दिसंबर 1941 को पर्ल हार्बर पर जापानी हमले के संदर्भ में इस तारीख को ‘बदनामी भरा दिन’ करार दिया था। 70 साल पहले हुए हमले में 2400 अमेरिकी सैनिक मारे गए, जिसके बाद अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में कूद पड़ा। ज्ञापन में कहा गया है कि हवाई द्वीप के पर्ल हार्बर पर हमले से तीन दिन पहले राष्ट्रपति रूजवेल्ट को चेतावनी मिली थी कि जापान हवाई पर हमले की फिराक में है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 4, 2011, 18:21

comments powered by Disqus