Last Updated: Friday, December 23, 2011, 11:40
वाशिंगटन : अमेरिकी परमाणु नियामक समिति ने गुरुवार को नए वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रोनिक कंपनी रिएक्टर के डिजाइन को हरी झंडी दिखा दी, जिससे अमेरिका में 1979 के बाद पहले परमाणु रिएक्टर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
1979 में थ्री माइल आयलैंड परमाणु हादसा हुआ था। यह एक 1100 मेगावाट का इलेक्ट्रोनिक दाबित वाटर रिएक्टर है, जिसमें ऐसे सुरक्षा उपायों को शामिल किया गया है जिससे किसी हादसे की स्थिति में बिना मानवीय हस्तक्षेप केरिएक्टर ठंडा हो जाएगा।
जापान की तोशिबा कंपनी की सहायक कंपनी वेस्टिंगहाउस द्वारा पेश डिजाइन को मंजूरी दिए जाने के कदम से दुनियाभर में फुकुशिमा हादसे के बाद परमाणु उर्जा समीक्षा की कवायद प्रभावित हो सकती है। नए रिएक्टरों का निर्माण तथा संचालन को अगले वर्ष के शुरूआत में जार्जिया में अनुमोदित किए जाने की संभावना है। अमेरिका के 104 परमाणु रिएक्टर हैं, लेकिन उसने 1979 के हादसे के बाद नए रिएक्टरों के निर्माण को रोक दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 17:10