यूएस सीनेट के सीरिया पर प्रस्ताव में समयसीमा तय

यूएस सीनेट के सीरिया पर प्रस्ताव में समयसीमा तय

वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट की शक्तिशाली विदेश संबंध समिति की ओर से तैयार किए गए सीरिया युद्ध प्रस्ताव में बशर अल असद सरकार के खिलाफ 60 दिनों तक की सैन्य कार्रवाई की अनुमति दी गई है।

हालांकि जमीनी हमले की इजाजत नहीं दी गई। सीरिया में सैन्य बलों के इस्तेमाल के अधिकार संबंधी प्रस्ताव पर रैंकिंग सदस्य बॉब कॉर्कर के साथ हुई सफल वार्ता के बाद सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट मेनेंडेज ने कहा कि सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने सैन्य हमले के इस्तेमाल के लिए एक अधिकार पत्र तैयार किया है, जिसके बारे में हमरा मानना है कि यह डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन की समान इच्छा एवं चिंताओं को जाहिर करेगा। हालांकि, इस प्रस्ताव का पूरा ब्यौरा आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। यह प्रस्ताव आज समिति के समक्ष मतदान के लिए रखा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 11:34

comments powered by Disqus