यूनान के लिए दूसरे राहत पैकेज को मंजूरी - Zee News हिंदी

यूनान के लिए दूसरे राहत पैकेज को मंजूरी

बर्लिन: यूरोपीय संघ के नेताओं ने इस सप्ताह के अंत तक ऋण के बोझ से दबे यूनान के लिए दूसरा राहत पैकेज जारी करने को मंजूरी दी है। इससे यूनान 20 मार्च तक 14.5 अरब यूरो के रिण भुगतान में चूक से बच सकेगा। यूरो समूह के वित्त मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को ब्रुसेल्स में दो दिन की बैठक में 130 अरब यूरो के राहत पैकेज की पहली किस्त जारी करने की तैयारियां शुरू कीं।

 

यूनान के व्यापक स्तर के सुधारों तथा मितव्यतता उपायों को लागू करने की दिशा में की गई प्रगति के बाद यह पैकेज दिया जा रहा है। यूनान ने 130 अरब यूरो , 170 अरब डॉलर  के राहत पैकेज को पाने के लिए इन सुधारों पर सहमति जताई।

 

यूरोपीय आयोग, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक के ‘ट्रोइका’ विशेषज्ञों द्वारा तैयार रपट के आधार पर यूरोपीय नेताओं ने यूनान की स्थिति और उसके द्वारा यूरोपीय भागीदारों और आईएमएफ के समक्ष जताई गई प्रतिबद्धता की समीक्षा की।

 

यूरो समूह के चेयरमैन जां क्लाउडे जंक्कर ने कहा, ‘यूनान ने इन शर्तों को लागू करने में अच्छी प्रगति दिखाई है।’ जर्मनी के वित्त मंत्री वुल्फगांग श्यूबल ने कहा कि 9 मार्च को फोन पर कान्फ्रेंस के बाद यूरोक्षेत्र के वित्त मंत्री दूसरा राहत पैकेज जारी कर देंगे। अब वित्त मंत्री इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि यूनान सरकार अपने निजी रिणदाताओं के साथ रिण में कमी लाने के लिए शेष ब्योरे की जानकारी दे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 18:08

comments powered by Disqus