Last Updated: Friday, March 9, 2012, 09:48
अबुजा : नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने एक बयान में कहा है कि एक ब्रिटिश और इतालवी बंधकों की हत्या उन्हें बंधक बनाने वाले ‘बोको हरम’ सदस्यों ने की थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जोनाथन ने दो विदेशियों की हत्या की निंदा की है।
इन्हें बंधक बनाने वाले बोको हरम के सदस्यों ने कल स्कोटो राज्य में इनकी हत्या कर दी थी। इससे पूर्व उन्हें बंधकों की गिरफ्त से बचाने के लिए संयुक्त सुरक्षा अभियान चलाया गया था। जोनाथन कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
बयान में आगे कहा गया है कि ब्रिटिश और इतालवी सरकारों के साथ बेहतर समझ तथा सहयोग स्थापित करने वले राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 15:18