रक्षा बैठक के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची हिलेरी

रक्षा बैठक के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची हिलेरी

रक्षा बैठक के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची हिलेरीपर्थ : ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए होने वाले सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी रोधम क्लिंटन पर्थ पहुंचीं। इसमें भाग लेने के लिए अमेरिका के रक्षा मंत्री लिओन पेनेटा भी यहां पहुंचने वाले हैं। दोनों आज प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड से मुलाकात करेंगे। हिलेरी और पेनेटा कल ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री स्टिफेन स्मिथ और विदेश मंत्री बॉब कार से भेंट करेंगे।

करीब एक वर्ष पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यह पहला सम्मेलन है। इस दौरे पर ओबामा ने घोषणा की थी कि डार्विन में एक संयुक्त सैन्य अ5यास के जरिए करीब 2,500 अमेरिकी मरीन्स यहां प्रशिक्षण केन्द्र में बने रहेंगे। इस घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी चीन काफी चिढ़ गया था।

इस सम्मेलन में अफगानिस्तान का भी मुद्दा उठेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के 1,550 सैनिक वहां मौजूद हैं। पर्थ हवाइ अड्डे पर ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री स्टिफेन स्मिथ और विदेश मंत्री बॉब कार ने हिलेरी का स्वागत किया। इस मौके पर अमेरिका में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत किम बेजली और ऑस्ट्रेलिया में अमेरिका के राजदूत जेफरी ब्लीच भी मौजूद थे। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, November 13, 2012, 11:30

comments powered by Disqus