Last Updated: Tuesday, September 13, 2011, 04:42
रमादी (इराक) : हथियारबंद बदमाशों ने सीरिया से आ रही एक बस के 22 यात्रियों की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में हुई. पुलिस जनरल हैदर रजायज ने बताया कि कुछ हथियारबंद लोगों ने सोमवार रात स्थानीय समयानुसार करीब 9.30 बजे सीरिया से आ रही बस को रोककर उसमें से 22 यात्रियों को नीचे उतारा और एक स्वचालित हथियार से उनकी हत्या कर दी.उन्होंने बताया कि सभी मृतक पुरुष हैं और उनके शव क्षत-विक्षत अवस्था में जमीन पर पड़े हुए हैं. घटना बगदाद से करीब 300 किलोमीटर पश्चिम में हुई. यह क्षेत्र इराकी सेना के नियंत्रण में है. वर्ष 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में इराक पर हुए आक्रमण के बाद सुन्नी बहुल प्रांत अनबर अल कायदा का गढ़ रहा है. अल कायदा के सदस्यों ने सड़क मार्ग से जॉर्डन और सीरिया जा रहे कई विदेशी तथा इराकी यात्रियों की हत्या की है.स्थानीय सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह हुई एक अन्य घटना में हथियारबंद बदमाशों ने अल-कायदा के विरोधी एक सुन्नी इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने अल-शुहादा मस्जिद के 63 वर्षीय इमाम अहमद महमूद अल-जबालवी की हत्या करने के लिए साइलेंसर लगे हुए हथियार का इस्तेमाल किया. इमाम अल कायदा की खिलाफत करने के लिए मशहूर थे.
First Published: Tuesday, September 13, 2011, 10:12