रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन: ओबामा

रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन: ओबामा

रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन: ओबामा वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने सीरियाई समकक्ष को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि दमिश्क द्वारा रसायनिक या जैविक हथियार का इस्तेमाल किया जाना लक्ष्मण रेखा को लांघने जैसा होगा। ओबामा ने कहा कि यह अमेरिकी विचार को बदल देगा और वहां विदेशी सैन्य हस्तक्षेप के लिए प्रेरित करेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया, हम ऐसी नौबत नहीं आने दे सकते कि रासायनिक या जैविक हथियार गलत लोगों के हाथ लग जाए। ओबामा ने कहा कि हम असद शासन और अन्य के प्रति इस आधार पर बहुत स्पष्ट रहे हैं कि हमारा धर्य उस वक्त टूट जाएगा, जब हम रासायनिक हथियारों के जखीरे को कहीं और ले जाते या इस्तेमाल किए जाते देखेंगे। ओबामा ने पहली बार ऐसा कहा कि उनका प्रशासन अरब मुल्क के संघर्ष में हस्तक्षेप के लिए मजबूर हो जाएगा।

अभी तक किसी सशस्त्र हस्तक्षेप का आदेश नहीं देने वाले ओबामा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के सभी देशों को बता दिया है कि यदि हम रासायनिक हथियारों को कहीं ले जाए जाते हैं और इनका इस्तेमाल करते देखेंगे तो इसके गंभीर नतीजे होंगे।

ओबामा ने कहा, यह मेरा विचार और मेरा समीकरण बदल देगा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारी बहुत सावधानीपूर्वक हालात पर निगरानी रखे हुए हैं और कई आकस्मिक योजनाएं तैयार की गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सीरिया ने वैधता खो दी है और उसके शासक को पद छोड़ने की जरूरत है। ओबामा ने आरोप लगाया कि सीरियाई शासन ने अपने ही लोगों पर हमला बढ़ा दिया है। सीरियाई शासन के विपक्षियों ने दावा किया है कि 17 महीने पहले सीरियाई संकट शुरू होने के बाद से 20,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 23:31

comments powered by Disqus