`राष्ट्रीय सुरक्षा और इंटरनेट की आजादी सुनिश्चित करे भारत`

`राष्ट्रीय सुरक्षा और इंटरनेट की आजादी सुनिश्चित करे भारत`

`राष्ट्रीय सुरक्षा और इंटरनेट की आजादी सुनिश्चित करे भारत`वाशिंगटन : भारत सरकार द्वारा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों से आपत्तिजनक संदेशों वाले पेजों की जांच करने के लिए कहने के बाद अमेरिका ने भारत को सलाह दी कि उसे राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखने के साथ इंटरनेट की आजादी सुनिश्चित करनी चाहिए।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत सरकार सुरक्षा बनाए रखने के प्रयास में है, हम उनसे अनुरोध करना चाहते हैं कि ऑनलाइन दुनिया में अभिव्यक्ति की आजादी के महत्व को भी ध्यान में रखा जाए।

नुलैंड उन खबरों पर टिप्पणी दे रही थीं कि भारत सरकार ने ट्विटर से कुछ अकाउंट बंद करने के लिए कहा है जो असम में दंगों के बाद देश में अशांति फैलाने के लिए झूठी सूचनाएं और अफवाहें फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 10:02

comments powered by Disqus