रासायनिक हथियार पर बान ने जताई चिंता

रासायनिक हथियार पर बान ने जताई चिंता

बेलग्राद : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया की ओर से रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किए जाने की सम्भावना को लेकर चिंता जाहिर की है। मून ने इस तरह की किसी कार्रवाई को निंदनीय बताया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मून ने सर्बिया की राजधानी बेलग्राद में संवाददाताओं से कहा, सीरिया में यदि कोई सामूहिक संहार के हथियारों का उपयोग करता है तो यह निंदनीय होगा।

मून की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब सीरिया ने इसके पहले स्वीकार किया था कि उसके पास रासायनिक और जैविक हथियार हैं।

सीरियाई विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि मौजूदा संकट के बीच किसी घरेलू लड़ाई में या सीरियाई जनता के खिलाफ रासायनिक या जैविक हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, चाहे यह संकट कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए।

प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि उन हथियारों का इस्तेमाल केवल खास विदेशी हमले की स्थिति में किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 14:51

comments powered by Disqus