Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 09:12

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को चेतावनी दी कि सीरिया के शासकों की ओर से रासायनिक या जैविक हथियारों का प्रयोग या उनकी तैनाती वह ‘अंतिम सीमा’ होगी जिसे पार करने से वहां सैन्य हस्तक्षेप संबंधी उनका फैसला बदल सकता है।
ओबामा ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम असद सरकार और अन्य लोगों को भी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल या तैनाती को देखा जाना हमारे लिए अंतिम सीमा होगी। यह मेरे निर्णय को बदल सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 08:47