रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर जिम्मेदार होगा सीरिया : ओबामा

रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर जिम्मेदार होगा सीरिया : ओबामा

रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर जिम्मेदार होगा सीरिया : ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में असद के शासन को चेतावनी दी है कि अगर उसने अपने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो इसके लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

ओबामा ने कहा, हम असद और उसके आस-पास के लोगों को यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि पूरी दुनिया की नजर उनपर है। अगर उन्होंने रासायनिक हथियारों के प्रयोग की गलती की तो पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अमेरिका उन्हें ही जिम्मेदार ठहराएगा।

ओबामा नेवादा के रेनो में ‘विदेशी युद्धों के शहीदों की स्मृति में आयोजित 113वें राष्ट्रीय अधिवेशन’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन हालात में बदलाव के लिए काम कर रहा है ताकि सीरियाई लोगों को असद के शासन से मुक्ति और एक बेहतर भविष्य मिल सके।

उन्होंने कहा, हम अपने मित्रों, सहयोगियों और सीरियाई विपक्ष के साथ मिलकर उस दिन के लिए काम करते रहेंगे जब तक कि सीरिया के लोगों को ऐसी सरकार नहीं मिल जाती जो कि उनके शांति और आजादी के साथ जीने के अधिकार का संरक्षण करे।

ओबामा की इस चेतावनी से कुछ घंटे पहले ही पेंटागन ने भी असद को यही कहा था। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने बताया, सीरियाई शासन पहले ही सीरिया की जनता पर हिंसा करने के लिए जिम्मेदार है। उन्हें रासायनिक हथियारों के प्रयोग के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, July 24, 2012, 10:05

comments powered by Disqus