Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 11:07
वाशिंगटन : पिछले साल सीरिया में हुए जनविद्रोह के दौरान वहां के विपक्ष के द्वारा रासायनिक हथियारों का उपयोग किए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल असद प्रशासन द्वारा किए जाने की संभावना अधिक है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कल कहा कि विपक्ष द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल किए जाने के आरोपों पर अमेरिका को भरोसा नहीं है। अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कार्ने ने कहा कि मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि हमें इस बात पर भारी संशय है कि विपक्ष रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता था या उसने किया था।
हमने पाया है कि सीरिया में जो भी रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए गए, उनके पीछे असद प्रशासन का हाथ होने की संभावना अधिक थी। आज भी हम इस बात पर कायम हैं। अमेरिका और उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगी सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की जांच कर रहे हैं। कार्ने ने कहा कि यह जरूरी है कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के सबूत जुटाने के लिए हम अपने सहयोगियों और विपक्ष के साथ मिलकर काम जारी रखें।’’ उन्होंने कहा कि विपक्ष को मदद उपलब्ध कराने के लिए हम अपने सहयोगियों और विपक्ष के साथ काम कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने विपक्ष को दी जाने वाली मदद में पर्याप्त वृद्धि भी की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 7, 2013, 11:07