Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 15:11

वाशिंगटन : एक ओर जहां ओबामा प्रशासन के पदाधिकारी पिछले हफ्ते सीरिया में हुए रसायनिक हमले पर क्रोध में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, वहीं अमेरिकी मीडिया ने जल्दबाजी में कोई कदम उठाने के खिलाफ चेतावनी दी है।
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सोमवार को इस हमले को `अक्षम्य` और `असंदिग्ध` बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बारे में फैसला करेंगे कि इस रासायनिक हमले पर कैसे प्रतिक्रिया व्यक्त करनी है।
ओबामा का मानना है कि जिन लोगों ने रासायनिक हथियारों का उपयोग किया है, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को एक कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के उपयोग के मजबूत साक्ष्य हैं। ओबामा प्रशासन की प्रतिक्रिया पर अटकलबाजी के बीच केरी ने कहा कि हम जानते हैं कि सीरिया प्रशासन के पास ऐसे कुछ हथियार हैं। उसके पास इनको दागने वाले राकेट भी हैं।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि ओबामा रासायनिक हथियारों के स्पष्ट इस्तेमाल पर किस तरह प्रतिक्रिया व्यक्त की जाए, इसका मूल्यांकन कर रहे हैं। पिछले दो वर्षों से ओबामा प्रशासन सीरिया में सीधे सैन्य हस्तक्षेप से बचता रहा है। लेकिन पिछले हफ्ते दमिश्क के समीप हुए रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल ने उस लक्ष्मण रेखा को पार कर दिया है, जो ओबामा ने तय की थी। बहरहाल, प्रभावशाली अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने किसी भी जल्दबाजी के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि मामले का राजनीतिक हल सबसे बेहतर है, और इसे हासिल करने के लिए कोई भी प्रयास किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 15:11