Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 19:15
दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने आज कृषि मंत्री रियाद हिजाब को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया और उन्हें सरकार गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी। सीरिया की सरकारी टीवी की खबर के मुताबिक राष्ट्रपति असद ने एक आदेश जारी कर रियाद हिजाब को एक नयी सरकार का गठन करने को कहा।
गौरतलब है कि सात मई को नयी संसद के लिए वोट डाले गए थे, जिसका विपक्षी संगठनों ने बहिष्कार किया था। सीरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिहाद मकदीसी ने ट्विटर पर इस रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा, डॉ. रियाद हिजाब सीरिया के नये प्रधानमंत्री हैं और वह नयी सरकार का गठन करेंगे। हिजाब (46) पूर्व प्रधानमंत्री अदेल सफर का स्थान लेंगे, जिन्होंने अप्रैल 2011 में अपनी सरकार का गठन किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 19:15