रूस ने किया ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन

रूस ने किया ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन

रूस ने किया ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थनबीजिंग : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद से कहा है कि उनका देश तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को उस वक्त तक समर्थन देगा जबतक कि वह शांतिपूर्ण है।

पुतिन ने गुरुवार को बीजिंग में एक क्षेत्रीय सुरक्षा सम्मेलन से इतर अहमदीनेजाद से कहा, हमने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल सहित आधुनिक प्रौद्योगिकी पाने की ईरान की जनता के अधिकार का हमेशा समर्थन किया है।
पुतिन ने कहा, लेकिन मैं जोर देना चाहूंगा कि हम शांतिपूर्ण इस्तेमाल के बारे में बात कर रहे हैं। आप हमारी स्थिति जानते हैं।

पश्चिमी देशों का मानना है कि ईरान असैनिक परमाणु कार्यक्रमों की आड़ में परमाणु बम का विकास करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तेहरान का जोर है कि उसके इरादे शांतिपूर्ण हैं।

पुतिन के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी और अहमदीनेजाद की पहली वार्ता है ।
पुतिन शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए चीन दौरे पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 22:42

comments powered by Disqus