रूस ने किया डच उपग्रह का प्रक्षेपण

रूस ने किया डच उपग्रह का प्रक्षेपण

मास्को : रूस ने सोमवार को प्रोटॉन-एम रॉकेट के जरिए एक दूरसंचार उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया। रूसी समाचार एजेंसी `आरआईए नोवास्ती` ने रूस की संघीय अंतरिक्ष एंजेंसी रॉस्कॉस्मॉस के हवाले से बताया कि दो बार टाले जाने के बाद सोमवार रात को प्रोटॉन-एम प्रक्षेपण रॉकेट के जरिए डच एसईएस -5 दूरसंचार उपग्रह को कजाकिस्तान के बैकोनुर अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया।

रॉस्कॉस्मॉस के प्रवक्ता के मुताबिक प्रक्षेपण तय समय में पूरा हुआ। उम्मीद की जा रही है कि रॉकेट के ऊपरी भाग से उपग्रह रूसी समय के अनुसार 10 जुलाई को सुबह 7.50 बजे अलग हो जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इससे पहले तकनीकि खामियों के चलते रूस दो बार प्रोटॉन-एस से होने वाले इस प्रक्षेपण को टाल चुका था।

रॉस्कॉमॉस के मुताबिक प्रक्षेपण के पहले के परीक्षणों में इस रॉकेट में कुछ खराबी पाई गई थी जिसके चलते सात जुलाई को इसका प्रक्षेपण टल गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 14:35

comments powered by Disqus