Last Updated: Monday, January 7, 2013, 11:17
मास्को : रूस में आर्थोडॉक्स क्रिसमस के दौरान आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश रचने वाले तीन संदिग्ध दक्षिण-पश्चिमी इलाके कैबरडिनो-बाल्कारिया में मारे गए हैं। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी।
पुलिस के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को एक खास अभियान में दस्तावेजों की जांच के दौरान एक मालवाहक वाहन को संदेह की स्थिति में जब्त किया था, लेकिन वाहन के अंदर मौजूद लोगों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। हमारी सूचना के मुताबिक ये तीनों आतंकवादी कैबरडिनो-बाल्करिया और स्टैवरोपोल स्थित गिरिजाघर में क्रिसमस के दौरान आंतकवादी हमले की योजना बना रहे थे। मारे गए आतंकवादियों की कार से एक राइफल, एक पिस्तौल, युद्ध सामग्री और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ के दौरान किसी पुलिसकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 11:17