Last Updated: Friday, December 21, 2012, 12:45
दुबई : सीरियाई विपक्ष ने रूसी नागरिकों पर हमलों की घोषणा से इनकार किया है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक विपक्ष ने कहा है कि उसने राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के समर्थन के लिए किसी भी रूसी नागरिक को सीरियाई क्रांति में निशाना बनाने की घोषणा नहीं की है।
विपक्षी गठबंधन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस तरह की घोषणाएं गठबंधन की वैचारिकता या नीति को जाहिर नहीं करतीं और ये सीरियाई क्रांति के सिद्धांतों और लक्ष्यों के प्रतिकूल है। इसमें कहा गया है कि असद शासन को राजनीतिक व सैन्य समर्थन की रूसी सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए नेशनल कॉएलीशन स्पष्ट रूप से कहेगी कि रूसी सरकार खुद इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होगी और रूसी नागरिकों को इसके लिए निशाना नहीं बनाया जाएगा।
वक्तव्य में कहा गया है कि सीरियाई लोगों का एकमात्र वैध प्रतिनिधि होने के नाते कॉएलीशन निर्दोष नागरिकों पर हमले की निंदा करता है, फिर चाहे वे किसी भी देश के हों। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 21, 2012, 12:45