Last Updated: Monday, July 16, 2012, 08:10

दमिश्क: सीरिया में 16 महीने से जारी रक्तपात महत्वपूर्ण सांकेतिक सीमारेखा पार कर गया जब इंटरनेशनल रेडक्रॉस ने औपचारिक रूप से संघर्ष को गृहयुद्ध घोषित कर दिया। इस स्थिति के लिए युद्ध अपराध मुकदमा भी चलाया जा सकता है।
रेडक्रास का बयान ऐसे समय में आया जब संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों ने एक गांव के बारे में नयी जानकारियां जुटायीं कि वहां सैनिकों ने दर्जनों लोगों की हत्या कर दी।
ट्रेमसेह गांव का दूसरा दौरा करने के दौरान टीम ने कहा कि सीरियाई सैनिक गांव में घर घर गए, उन्होंने पहचान पत्र मांगे और उसके बाद उनमें से कुछ की हत्या कर दी और कुछ को अपने साथ ले गए।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार ऐसा जान पड़ता है कि इस हमले के निशाने पर सेना छोड़ देने वाले और कार्यकर्ता थे। संयुक्त राष्ट्र बयान के अनुसार कई घरों में खून के निशान तथा खोपड़ियां मिलीं। हालांकि सीरिया ने संरा के इस दावे का खंडन किया कि सरकार ने भारी हथियारों का उपयोग किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 08:10