Last Updated: Friday, August 23, 2013, 11:37
यरुशलम : अपनी सरजमीन पर चार राकेट दागे जाने के बाद इजरायली वायुसेना ने शुक्रवार को लेबनान पर हमले किए। इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इजरायली वायुसेना ने उत्तर इजरायल पर कल दागे गए चार राकेटों के जवाब में बेरूत और सिदोन के बीच स्थित एक आतंकवादी स्थल को निशाना बनाया।
बयान में कहा गया कि विमान चालकों ने लक्ष्य पर सीधे हमले की रिपोर्ट दी। इजरायली रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह हमला नामेह के पास किया गया। कल लेबनानी सरजमीन से दागे गए चार राकेटों में से दो आबादी वाले इलाके पर गिरे थे। बहरहाल, इसमें कोई घायल नहीं हुआ लेकिन थोड़ा नुकसान हुआ।
अब्दुल्ला अज्जाम ब्रिगेड ने दावा किया कि ये राकेट उसने दागे थे। ब्रिगेड का ताल्लुक अल कायदा से बताया जाता है। इजरायली सेना ने अपने बयान में राकेट हमले के लिए लेबनान सरकार को जवाबदेह ठहराया है। लेबनानी राष्ट्रपति मिशेल सलीमान ने राकेट दागे जाने को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और लेबनानी संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया और सुरक्षा बलों को बंदूकधारी को इंसाफ के कठघरे में लाने का आह्वान किया।
इजरायली प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतनयाहू ने कहा कि जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाता है या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है उसे जानना चाहिए कि हम उन पर हमला करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 11:37