Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 12:47
प्योंगयांग : पीत सागर क्षेत्र में उत्तर कोरिया द्वारा लंबी दूरी के रॉकेट के प्रक्षेपण की तैयारियों के बीच राजधानी प्योंगयांग में गुरुवार को आसमान में लड़ाकू विमान उड़ते दिखाई दिए। उत्तर कोरिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चेतावनियों को धता बताकर रॉकेट का प्रक्षेपण करने संबंधी कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नजरें जमी हुई हैं।
पांच दिनों का रॉकेट प्रक्षेपण विंडो बृहस्पतिवार को एक निरीक्षण उपग्रह के काम करना शुरू कर देने से प्रारंभ हो गया। इसके साथ ही एक बैठक में देश के नेता किम जोंग ने रॉकेट प्रक्षेपण संबंधी कार्यक्रम की चर्चा की गयी।
वर्कर्स पार्टी की कांग्रेस में किम जोंग उन ने शीर्ष पद संभाला और उनके साथ कुछ नए अधिकारियों की भी नियुक्ति हुई।
एक दिन की इस विशेष पार्टी कांग्रेस में किम जोंग इल द्वितीय को मरणोपरांत ‘अमर महासचिव’ की उपाधि दी गयी। 1994 में किम जोंग इल द्वितीय के पिता किम जोंग सुंग को भी इसी तरह देश के ‘अमर राष्ट्रपति’ की उपाधि दी गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 18:23