Last Updated: Monday, October 29, 2012, 16:29
सोल : दक्षिण कोरिया ने कहा है कि पिछले सप्ताह तकनीकी दिक्कत के कारण रॉकेट के प्रक्षेपण को रद्द किए जाने के बाद अगले महीने वह एक उपग्रह को फिर से अंतरिक्ष में भेजने का प्रयास करेगा।
यहां के विज्ञान मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 140 टन के ‘कोरिया स्पेस लांच विकल-1’ (केएसएलवी-1) को 9-24 नवंबर को प्रक्षेपित किया जाएगा।
बीते शुक्रवार को तकनीकी दिक्कत के कारण इसका प्रक्षेपण रद्द कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 16:22