Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 14:21
टोक्यो : जापान के एक अखबार ने उत्तर कोरिया सरकार के एक करीबी सूत्र के हवाले से खबर दी है कि प्योंगयांग ने प्रक्षेपित किए जाने वाले रॉकेट में ईंधन भरने का काम शुरू दिया है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की ओर से अगले महीने किए जाने वाले इस रॉकेट प्रक्षेपण को पश्चिमी देश एक मिसाइल परीक्षण मान रहे हैं।
समाचार पत्र ‘तोक्यो शिंबुन’ ने सोल से दी गयी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है, प्रक्षेपण का समय नजदीक आ रहा है। इस बात की संभावना बहुत अधिक है कि इसके लिए 12 या 13 अप्रैल की तारीख तय की जाए। सूत्र ने बताया कि उत्तर कोरिया ने रॉकेट में तरल ईंधन डालने का काम शुरू कर दिया है।
अखबार के अनुसार राजनयिक सूत्र ने इस बात की तस्दीक की है कि उत्तर कोरिया देश के सुदूर उत्तर-पश्चिम में स्थित तोंगचांग में एक रॉकेट को प्रक्षेपण स्थल तक ले गया है। यह रिपोर्ट ऐसे समय आयी है जब मंगलवार को ही उत्तर कोरिया ने इस बात पर जोर दिया था कि वह कथित उपग्रह प्रक्षेपण के मामले में आगे बढ़ेगा।
उत्तर कोरिया के इस ऐलान से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की उस अपील को करारा झटका लगा जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया अपनी इस योजना को अमल में न लाए। उत्तर कोरिया ने ओबामा पर ‘‘टकराव वाली मानसिकता’’ रखने का आरोप लगाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 19:51