लंदन में खार से मिलेंगी हिलेरी क्लिंटन - Zee News हिंदी

लंदन में खार से मिलेंगी हिलेरी क्लिंटन

वाशिंगटन: सोमालिया पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से इतर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन गुरुवार को  लंदन में अपनी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार से मुलाकात करेंगी।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि समझा जाता है कि दोनों नेता मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत करेंगी। इस बैठक का उदे्दश्य संबंधों को एक बार फिर से सामान्य बनाना है।

 

उन्होंने कहा ‘निश्चित तौर पर हमारे पास कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर पाकिस्तानी मित्रों के साथ चर्चा करनी है। रिश्तों में कुछ समस्या उत्पन्न होने के बाद, हमारा उद्देश्य संबंधों को फिर से सामान्य बनाना है जिसके लिए हम प्रयास करेंगे। हमारे समक्ष कुछ चुनौतियां हैं और हमें लाभकारी तरीके से आगे बढ़ने की जरूरत है। ’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 08:54

comments powered by Disqus