लड़ाकू विमान को सीरिया ने नहीं गिराया : तुर्की

लड़ाकू विमान को सीरिया ने नहीं गिराया : तुर्की

अंकारा : तुर्की की सेना ने अपने उस दावे को वापस ले लिया है जिसमें उसने कहा था कि पिछले महीने सीरियाई सेना ने उसके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

समाचार एजेंसी `आरआईए नोवोस्ती` के अनुसार, सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ की ओर से एक बयान में कहा गया है, घटना के वास्तविक कारण का पता तभी चल पाएगा, जब समुद्र से विमान के मलबे निकाल लिए जाएंगे और उनकी उचित जांच हो जाएगी।

बयान में कहा गया है, फिलहाल समुद्र से निकाले गए मलबे पर विस्फोटकों या ज्वलनशील पदार्थो के कोई निशान नहीं हैं।

मीडिया रपटों के अनुसार, एफ-4 फैंटम लड़ाकू विमान सम्भवत: मानवीय भूल के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान चालक शायद सीरियाई मिसाइल से विमान को बचाने की कोशिश में कोई गलती कर बैठा था।

लेकिन दूसरी ओर सीरिया का कहना है कि उसने तत्कालीन परिस्थिति में लागू होने वाले कानून के मुताबिक एफ-4 फैंटम को उस समय मार गिराया था, जब वह सीरियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। जबकि तुर्की का कहना है कि विमान अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था।

सीरिया के सूचना मंत्री उमरान अल-जोएबी ने कहा है कि उनके देश की सेना सम्वभवत: तुर्की के लड़ाकू विमान को भूलवश इजरायली विमान समझ बैठी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 17:22

comments powered by Disqus