लद्दाख में घुसपैठ नहीं, गश्‍त लगा रहे थे सैनिक: चीन

लद्दाख में घुसपैठ नहीं, गश्‍त लगा रहे थे सैनिक: चीन

लद्दाख में घुसपैठ नहीं, गश्‍त लगा रहे थे सैनिक: चीन बीजिंग : चीन ने लद्दाख में अपने सैनिकों के घुसपैठ की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का ‘अतिक्रमण’ किए बगैर अपनी तरफ गश्त लगा रहे थे।

अपने देश का पक्ष रखते हुए चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बातचीत के जरिए इस मुद्दे का समाधान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चीन के सीमा पर तैनात सैनिक दोनों पक्षों के बीच के समझौते को लेकर प्रतिबद्धित हैं और वे एलएसी का पालन कर रहे हैं। हमारे सैनिक चीनी पक्ष की तरफ गश्त लगा रहे थे और उन्होंने रेखा का कभी अतिक्रमण नहीं किया। बीते 15 अप्रैल की रात पीएलए का एक दल लद्दाख में डीबीओ सेक्टर में 10 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ की थी। यह स्थान 17,000 फुट की उंचाई पर है।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज दिल्ली में कहा कि भारत और चीन घुसपैठ के मुद्दे के निवारण के लिए बैठकें कर रहे हैं। चीन का दावा है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। हुआ ने कहा कि चीन का रूख स्थिर और स्पष्ट है। हम दोनों देशों के बीच सामान्य तौर पर गश्त लगाने से जुड़े समझौते का पालन करते आ रहे हैं और कभी भी एलएसी का अतिक्रमण नहीं किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 19:13

comments powered by Disqus