Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 14:46
सेना ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर त्रिस्तरीय बाड़बंदी घुसपैठिये आतंकवादियों के लिए ‘मौत का जाल’ बन गई है, जिससे आतंकवादियों में हताशा छा गई है और इसके चलते सीमा से लगी भारतीय चौकियों पर बार-बार गोलीबारी की जा रही है।