लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 7 लाख के पार

लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 7 लाख के पार

बेरुत : संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था का कहना है कि लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 7,16,000 के आंकड़े को पार कर गई है। यहां पिछले सप्ताह 13,000 और सीरियाई नागरिकों ने शरण ली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थियों के उच्चायुक्त (यूएनएचआरसी) ने रविवार को बताया कि लगभग 6,06,000 शरणार्थियों का पंजीयन किया गया है और 1,09,000 से अधिक का पंजीयन किया जाना शेष है।

उत्तरी लेबनान में लगभग दो लाख, पूर्वी बेका क्षेत्र में 2,06,000, बेरूत और माउंट लेबनान में 1,19,000 और दक्षिणी लेबनान में 79,000 सीरियाई शरणार्थियों का पंजीयन किया गया है। अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया पर हमले की आशंका के बीच लेबनान में पिछले कुछ दिनों में सीरियाई नागिरकों का प्रवेश बढ़ गया, लेकिन इनमें से ज्यादातर शरणार्थी नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 10:45

comments powered by Disqus