Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 15:19
ब्रुसेल्स/कोपेनहेगेन: यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति की प्रमुख कैथरीन एस्थन ने कहा है कि ईयू भारत में बंद इटली के दो सुरक्षाकर्मियों के मसले को सुलझाने के लिए मिलकर काम करने को तैयार है। सुरक्षाकर्मियों पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप है।
कैथरीन ने ईयू के विदेश मंत्रियों की कोपेनहेगेन में आयोजित अनौपचारिक बैठक के बाद पत्रकारों से शुक्रवार को कहा, भारत में जो भी कुछ घटित हुआ है उसके विषय में मैं पहले ही इतालवी सरकार से बातचीत कर चुकी हूं। मेरे दरवाजे सहायता के लिए हमेशा खुले हैं।
उन्होंने कहा, कई देशों के लिए द्विपक्षीय वार्ता एक विकल्प के रूप में मौजूद रहता है और यह सफल भी रहता है। लेकिन ईयू, भारत में मौजूद इसका प्रतिनिधिमंडल एवं मैं भी, सहायता के लिए तैयार हैं। मैं इटली की सरकार से पहले ही बात कर चुकी हूं। हम इस मामले में भविष्य की कार्रवाई तय करने के लिए साथ काम करने को तैयार हैं।
गत सोमवार को केरल की अदालत ने दोनों इतालवी सुरक्षाकर्मियों को अतिथि गृह से जेल भेजने का आदेश दिया। इन दोनों पर भारतीय मछुआरों को समुद्री डाकू समझकर गोली मार कर हत्या करने का आरोप है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 20:49