Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 04:40
लंदन : ब्रिटेन के एक अखबार ने कुछ ईमेल प्रकाशित किए हैं जिनके बारे में दावा किया गया है कि इन्हें सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी पत्नी ने भेजा था। इनमें कथित तौर पर विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए ईरान से सलाह मांगने का खुलासा किया गया है।
‘गार्डियन’ अखबार के मुताबिक 3,000 से ज्यादा ईमेल का जखीरा होने के कारण इन्हें फर्जी करार देना असंभव है। इससे असद और उनकी पत्नी असमा की शाही जीवनशैली का भी पता चलता है। असद दंपति के निजी खाते में सेंध लगाकर हासिल किए गए इन ईमेल की सत्यता जांचने के प्रयास किए गए और सीरियाई विपक्ष के एक सूत्र द्वारा इन्हें जारी किया गया।
अखबार की बेबसाइट पर प्रकाशित संदेशों से पता चलता है कि देश में एक साल पहले जब विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत हुई थी उस दौरान असद को कई बार ईरान से सलाह भी मिली थी। असद के मीडिया सलाहकार ने राष्ट्रपति से कहा था कि दिसंबर में एक बयान तैयार करने के दौरान उन्होंने कई लोगों से बातचीत की थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 10:10