Last Updated: Monday, October 8, 2012, 21:29

बीजिंग : पूर्वी चीन सागर में विवादित द्वीपों पर अपने दावे को दोहराते हुए चीन ने सोमवार को इस द्वीप समूह के आस-पास की जलसीमा में मछली पकड़ने पर ताइवान के साथ बातचीत करने की जापान की योजना पर आपत्ति जताई।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने यहां मीडिया से कहा, मैं इस बात पर ध्यान दिलाना चाहता हूं कि ताइवान के विदेशी देशों के साथ संपर्क पर हमारा रुख सतत और स्पष्ट है। हम आशा करते हैं कि प्रासंगिक देश गंभीरतापूर्वक एक चीन नीति का पालन करेंगे और प्रासंगिक मुद्दों को उचित तरीके से संभालेंगे।
लेई, जापानी विदेश मंत्री कोइचिरो गेंबा के हाल ही में दिए बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
इस बयान में गेंबा ने कहा था कि जापान सरकार को आशा है कि विवादित द्वीपों के आस-पास समुद्र में मछली पकड़ने पर ताईवान के साथ बातचीत शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 21:29