Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 00:31
बीजिंग : चीन ने अवैध तरीके से जापानी कार्यकर्ताओं के विवादित पूर्वी चीन सागर में प्रवेश करने पर नजर रखने के लिए जलक्षेत्र के करीब चार निगरानी नौकाओं की तैनाती का एलान किया है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने बताया कि दियावोयू द्वीपसमूह के करीब गश्त के लिए चार चीनी समुद्री निगरानी नौकाओं को तैनात किया गया है। जापान में इस द्वीप को सेनकाकू कहा जाता है।
होंग ने एक बयान में कहा, चीन दियावोयू द्वीपसमूह जलसीमा में जापानी दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के अवैध तरीके से प्रवेश करने का कड़ा विरोध करता है और वहां कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने कहा, यदि इस तरह की हरकतें नहीं रुकती हैं तो हालात और जटिल होंगे। अधिकारियों ने यहां बताया कि द्वीपसमूह के करीब जापानी तटरक्षक नौकाएं भी तैनात हैं।
बहरहाल, दोनों पक्षों के बीच किसी तरह की टकराव की घटना नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 00:31