Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 18:17

न्यूयॉर्क : जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने कहा है कि जापान पूर्वी चीन सागर में स्थित विवादित द्वीपों के मुद्दे पर चीन से कोई समझौता नहीं करेगा। नोदा ने कहा कि लेकिन जापान पड़ोसी देश के साथ सम्बंध बिगड़ने से रोकने के लिए मजबूत प्रयास करेगा। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार नोदा ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से कहा, `सेनकाकु हमारे इतिहास एवं अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार हमारे भूभाग का अभिन्न भाग है। इसलिए इस पर समझौते की कोई बात ही नहीं है जो इस निर्णय से एक कदम पीछे खींचने जैसा होगा।`
न्यूयॉर्क में मंगलवार देर रात को जापान एवं चीन के विदेश मंत्री द्वीप विवाद के चलते दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनावों को कम करने में नाकाम रहे। लेकिन दोनों देशों के विदेशमंत्रियों ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कूटनयिक प्रयास जारी रखने पर सहमति जताई। जापानी प्रधानमंत्री ने कहा, `हम यह सुनिश्चित करेंगे इन मामलों को विपरीत असर हमारे द्विपक्षीय सम्बंधों पर न पड़े।` (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 18:17