वेतनभोगियों को कर छूट सही : ओबामा - Zee News हिंदी

वेतनभोगियों को कर छूट सही : ओबामा

शिकागो : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में वेतनभोगियों के लिए दी गई कर संबंधी रियायत की अवधि बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को सही ठहराया। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में धनवानों और मध्यमवर्ग के बीच असमानता बढ़ रही है।

 

अमेरिकी प्रांत कंसास के एक हाईस्कूल में ओबामा ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह देश तभी सफल हो सकता है, जब सबके साथ उचित व्यवहार किया जाए।’ वेतनभोगियों को कर से राहत देने संबंधी प्रावधान को पिछले साल लागू किया गया था। इसमें धनवानों पर अधिक कर लगाने तथा मध्यम वर्गीय अमेरिकियों पर समाजिक सुरक्षा के लिए कटौतियां कम करने का प्रावधान है। यदि इस प्रावधान की अवधि को बढ़ाया नहीं गया तो यह इस साल समाप्त हो जाएगा।

 

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यदि कर रियायत अवधि में विस्तार किया गया तो कर्मचारियों का योगदान सामाजिक सुरक्षा में मौजूदा 4.2 प्रतिशत से घटकर 3.1 प्रतिशत रह जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 7, 2011, 14:11

comments powered by Disqus