Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 18:49
लंदन : प्रमुख अनिवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने आज जसपाल भट्टी को ‘व्यंग्य का बादशाह’ करार दिया और कहा कि उनकी असमय मौत देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। भारत के लोकप्रिय हास्य कलाकारों मे शामिल 57 वर्षीय भट्टी का आज जालंधर में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।
पॉल ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘जसपाल भट्टी व्यंग्य के शहंशाह थे और उनकी असमय मौत न केवल भारत के लोगों बल्कि पूरे विश्व के लिए एक बड़ी क्षति है।’ भट्टी अपनी नई फिल्म ‘पावर कट’ के प्रचार के लिए मोगा से जालंधर जा रहे थे कि उनकी कार रास्ते में एक पेड़ से टकरा गई। इसी हादसे में उनकी मौत हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 18:49