शांति प्रयासों के लिए असद का वादा - Zee News हिंदी

शांति प्रयासों के लिए असद का वादा




दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने अंतरराष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान से बैठक के दौरान शनिवार को वादा किया कि वह शांति प्रयासों के लिए ईमानदार कोशिश करेंगे लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि आतंकवादी संगठनों के बने रहने पर वार्ता नाकाम हो सकती है।

 

इस बीच काहिरा में रूस और अरब विदेश मंत्रियों ने सीरिया में हिंसा के खात्मे का आह्वान किया।
सीरिया के सरकारी टेलीविजन पर कहा गया कि असद और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व प्रमुख के बीच बैठक में दमिश्क के प्रति सकारात्मक माहौल था। अन्नान ने अराजकता रोकने के लिए तैयार किए गए अपने अभियान की सफलता को लेकर फिलहाल कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।

 

असद ने कहा, सीरिया समाधान निकालने के लिए ईमानदार कोशिश के लिए तैयार है। अन्नान सीरिया में तकरीबन एक साल से चली आ रही अराजकता को खत्म कराने के प्रयास के तहत दमिश्क पहुंचे हैं।
सरकारी मीडिया के अनुसार संघर्ष को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दूत बनाये जाने के बाद अन्नान की यह पहली सीरिया यात्रा है।

 

उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब मानवाधिकार संगठनों ने पश्चिमोत्तर सीरिया में गोलीबारी की खबर दी है। असंतुष्टों के खिलाफ असद सरकार की कार्रवाई में शुक्रवार को 70 नागरिक मारे गये थे। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि मार्च के बाद से संघर्ष के चलते सीरिया में 8500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 10, 2012, 23:45

comments powered by Disqus