शावेज का पार्थिव शरीर सदैव होगा प्रदर्शित

शावेज का पार्थिव शरीर सदैव होगा प्रदर्शित

 शावेज का पार्थिव शरीर सदैव होगा प्रदर्शित कारकस : वेनेजुएला पर 14 साल तक शासन करने वाले कम्युनिस्ट नेता ह्यूगो शावेज के उत्तराधिकारी ने घोषणा की है कि उनका पार्थिव शरीर राष्ट्रपति भवन से महज कुछ दूर सैन्य संग्रहालय में प्रदर्शन के लिए शीशे के बॉक्स में हमेशा के लिए रखा जाएगा।

वेनेजुएला के कार्यवाहक प्रमुख उपराष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि शावेज का पार्थिव शरीर संग्रहालय में पहले कम से कम सात और दिन के लिए रखा जाएगा जो अंतत: उनका स्थायी निवास हो जाएगा। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कब उनका पार्थिव शरीर सैन्य अकादमी से संग्रहालय में ले जाया जाएगा। सैन्य अकादमी में बुधवार से उनका शव रखा गया है।

आज शावेज का राजकीय अंतिम संस्कार होगा जिसमें क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो, ईरानी नेता महमूद अहमदीनेजाद समेत 30 सरकारों के शासनाध्यक्ष एवं कई अमेरिकी सांसद हिस्सा लेंगे। शावेज हमेशा अमेरिका को दुनिया की सबसे बड़ी बुराई बताते रहे। मादुरो ने कहा कि राजकीय अंतिम संस्कार ग्यारह बजे होगा लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कहां होगा। उन्होंने कहा कि हमने अपने कमांडेंट राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर का संलेपन करने का फैसला किया है ताकि हमेशा लोग उनका दर्शन करे सकें। बिल्कुल हो ची मिन्ह, लेनिन और माओत्से तुंग की तरह। राजकीय अंतिम संस्कार के बाद मादुरा को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के पद की शपथ दिलायी जाएगी। नेशनल एसेम्बली के अध्यक्ष डियोसडाडो कैबेलो ने टेलीविजन पर यह घोषणा की। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 11:25

comments powered by Disqus