शावेज क्यूबा के सबसे अच्छे मित्र थे: कास्त्रो

शावेज क्यूबा के सबसे अच्छे मित्र थे: कास्त्रो

हवाना : क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने सोमवार को कहा कि वेनेजुएला के दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज क्यूबा के सबसे अच्छे मित्र थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शावेज के निधन के बाद दिए गए अपने पहले सार्वजनिक बयान में 86 वर्षीय कास्त्रो ने कहा कि शावेज के निधन की खबर तकलीफदेह थी।

कास्त्रो ने कहा कि वेनेजुएला लिबरेटर (साइमन बोलिवर) का घर है, जहां अमेरिका के लोगों में एकता के विचार को अपनाया गया। अमेरिकी लोगों को एकजुट करने में वेनेजुएला को नेतृत्व करना चाहिए। क्यूबाई वेनेजुएला में हमारे भाईयों का समर्थन करते हैं। शावेज, कास्त्रो के करीबी मित्र थे तथा वह उन्हें अपना राजनीतिक गुरु मानते थे।

कैंसर पीड़ित 58 वर्षीय शावेज का कराकस के सैन्य अस्पताल में पांच मार्च को निधन हो गया था। इससे पहले हवाना के अस्पताल में उनकी चार सर्जरी हुई थीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 11:57

comments powered by Disqus