Last Updated: Monday, February 25, 2013, 23:04

कोलंबो : श्रीलंका ने सोमवार को कहा कि अगले महीने संयुक्तराष्ट्र मानवाधिकार आयोग में होने वाले मतदान से पहले वह इस संबंध में भारत को अपने पक्ष में करने की आशा रखता है।
इस मतदान के दौरान श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों के खिलाफ हुए गृह युद्ध में सेना के युद्ध अपराधों की जांच करने के संबंध में अमेरिका नया प्रस्ताव रखने वाला है।
सरकार के प्रवक्ता और मीडिया मंत्री कहेलिया रामबुकवेला का कहना है कि श्रीलंका गृह-युद्ध के बाद के वर्षों में अपनी उपलब्धियों से भारत को अवगत कराएगा।
उन्होंने कहा,‘हम कोई शिकायत नहीं करेंगे लेकिन पुनर्वास, पुनरूद्धार और ढ़ांचागत सुविधाओं को फिर से विकसित करने के क्षेत्र में अपनी सफलताओं से उन्हें अवगत कराएंगे।’
भारत ने पिछले वर्ष अमेरिका द्वारा लाए गए श्रीलंका विरोधी प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था। इस प्रस्ताव में श्रीलंका से लिट्टे के साथ हुए युद्ध के अंतिम दौर में हुए कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों की जांच करने को कहा गया था।
अमेरिका ने इस वर्ष दूसरा प्रस्ताव रखने के संबंध में पहले ही नोटिस दे दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 23:04