सं.रा निरीक्षकों से सहयोग करे ईरान: चीन - Zee News हिंदी

सं.रा निरीक्षकों से सहयोग करे ईरान: चीन



बीजिंग : चीन ने  ईरान से अपील की कि वह संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निरीक्षकों के साथ सहयोग करे।
हालांकि, सूचना देने के हालिया अनुरोधों को ठुकराने एवं संवेदनशील स्थलों पर जाने से मना करने को लेकर ईरान की आलोचना करने से चीन ने इंकार कर दिया ।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने आज कहा कि ईरान को और अधिक बातचीत के लिए तैयार होना चाहिए और तेहरान एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच की वार्ता के सकारात्मक रुख को बरकरार रखना चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 10:27

comments powered by Disqus