Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 10:52
तेहरान : ईरान के नए राष्ट्रपति हसन रोहानी ने आशा जताई कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का संकटग्रस्त शासन परेशानियों से उबर जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके निर्वाचन पर असद के बधाई संदेश पर जवाब देते हुए रोहानी ने आशा जताई कि शांतिपूर्ण बलों के प्रयासों से महान सीरिया राष्ट्र वर्तमान स्थिति से उबर जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 10:52