Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 18:30
दमिश्क : सीरिया में बिगड़ती मानवीय स्थिति से निपटने के उपायों पर विचार के लिए आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही है। राष्ट्रपति बशर अल असद कल ही अपने देश में शरणार्थियों को रखने के लिये क्षेत्र निर्धारित करने से इंकार कर चुके हैं। इस बैठक की जरूरत इसलिए महसूस हुई क्योंकि दमिश्क के पूर्वी उपनगरों में हिंसा बढ़ गई, जहां सीरियाई सेना और बागियों के बीच आज सुबह फिर घमासान शुरू हो गया। कल राजधानी में हिंसक घटनाओं में 44 लोगों की मौत हो गई थी।
असद पर क्षेत्रीय दबाव उस समय बढ़ गया, जब मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने तेहरान में निगरुट सम्मेलन के दौरान कहा कि सीरिया में अस्थिरता दमनकारी शासन के खिलाफ है। मुरसी का यह बयान ईरान को खासा नागवार गुजरा क्योंकि वह सीरिया सरकार का कट्टर समर्थक है।
मुरसी की टिप्पणी के बाद सीरियाई प्रतिनिधिमंडल बैठक स्थल से बाहर चला गया। मिस्र के सरकारी मीडिया ने यह खबर दी। फ्रांस द्वारा बुलाई गई सुरक्षा परिषद की बैठक सीरिया में बिगड़ते मानवीय हालात से निपटने के लिए विश्व स्तर पर प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए बुलाई गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 18:30