Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 14:26

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी किशोरी मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला युसूफजई के सम्मान में 10 नवंबर को ‘मलाला दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। लड़कियों के लिए शिक्षा अभियान चलाने के कारण पिछले महीने तालिबान ने मलाला के सिर में गोली मार दी थी।
वैश्विक शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के विशेष दूत ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन ने कहा है कि दस नवंबर को मलाला दिवस घोषित किया गया है। ब्राउन ने बताया कि इस शनिवार :10 नवंबर: को मलाला दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इस वैश्विक कार्यक्रम के तहत पूरी दुनिया के सभी संप्रदाय के लोगों, सभी लिंगों, सभी तबकों और सभी देशों को मलाला के साथ खड़ा दिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा, हम लोग मलाला हैं- यह मलाला दिवस है। साहस के लिए दुनिया को इस लड़की के पद चिह्नों पर चलना चाहिए। मलाला युसूफजई उम्मीद की वैश्विक प्रतिमूर्ति, साहस का एक अंतरराष्ट्रीय प्रतीक बन गयी है और अपनी बहादुरी से एक स्कूली लड़की ने लाखों दिलों को जीत लिया है। मलाला का सपना एक ऐसा पाकिस्तान है जहां पर उनकी दोस्त और भविष्य में आने वाली लड़कियों की पीढी़ स्कूल, स्वतंत्र होकर जा सके और अपनी पूरी क्षमता के साथ सीख सके एवं आगे बढ़े। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 09:38