संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजदूत का इस्तीफा !

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजदूत का इस्तीफा !

न्यूयार्क : संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजदूत अब्दुल्ला हुसैन हारुन की देश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को लेकर अगले सप्ताह तक घर वापसी की संभावना है। इस बीच उनके पद से इस्तीफा देने की भी खबरें आ रही हैं।

पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार, कुछ मुद्दों पर इस्लामाबाद से मतभेद और उनके काम में इस्लामाबाद के बढ़ते दखल को लेकर 61 वर्षीय हारुन ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के मिशन के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मिशन ने हारुन के इस्तीफे की खबरों को न तो नकारा है और न ही इसकी स्वीकृति दी है।

प्रवक्ता ने बताया, राजदूत विचार-विमर्श के लिए सोमवार को पाकिस्तान के लिए चलेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी इस यात्रा के दौरान हारुन निश्चित ही पाकिस्तान के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वह इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं कि सरकार से मतभेद के कारण ही पाक राजदूत ने इस्तीफा दिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 16:19

comments powered by Disqus