संवैधानिक ढंग से निपटें सीरिया संकट: पुतिन

संवैधानिक ढंग से निपटें सीरियाई संकट: पुतिन


लॉस कैबोस : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सीरियाई संकट का समाधान संवैधानिक ढंग से किया जाना चाहिए। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार जी-20 शिखर बैठक के बाद पुतिन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दूसरे देशों पर कौन सत्ता में आएगा और किसे सत्ता से बेदखल किया जाएगा, यह तय करने का अधिकार किसी को नहीं है।

पुतिन ने कहा कि सत्ता में बदलाव यदि होगा भी तो वह संवैधानिक तरीकों से होगा जिसके परिणामस्वरूप शांति कायम होनी चाहिए और खूनखराबा रुक जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए काफी प्रयास करने होंगे और संघर्षरत सभी पक्षों को बातचीत के लिए राजी करना होगा। उन लोगों को यह तय करना होगा कि वे शांति से कैसे एक ही देश में रह सकते हैं और लोगों के हित और उनकी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है।

संयुक्त राष्ट्र में मुताबिक सीरिया में पिछले साल से जारी हिंसा में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 13:46

comments powered by Disqus