Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 14:26
लाहौर : लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद ने अमेरिकी राजदूत कैमरन मुंटेर से गुप्त मुलाकात की कथित रिपोर्ट दिए जाने के मामले में दो पत्रकारों को कानूनी नोटिस भेजा है और 10 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है।
सईद के वकील एके डोगर ने स्तंभकार नाजिर नाजी और रिपोर्टर आमिर मीर को नोटिस भेजे। नोटिसों में कहा गया है कि उर्दू दैनिक जंग में 9 मई को छपे नाजी के स्तंभ और एशिया टाइम्स ऑनलाइन वेबसाइट पर 12 मई को प्रसारित मीर की रिपोर्ट सईद की छवि खराब करने पर केंद्रित थी।
डोगर ने कहा कि सईद ऐसे देश के किसी राजदूत से नहीं मिलना चाहता जिसे वह ‘हजारों मुसलमानों का हत्यारा तथा पाकिस्तान का दुश्मन मानता है।’ उन्होंने बताया कि सईद दोनों पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला दायर करेगा जिन्होंने पाकिस्तान में तथा विदेश में उसकी मानहानि करने की कोशिश की है। डोगर ने दावा किया कि दोनों पत्रकारों को मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग करने वाले नोटिस का 14 दिन के भीतर जवाब देना पड़ेगा। ऐसा नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।
अमेरिकी दूतावास ने हाल में सईद और राजदूत के बीच गुप्त बैठक की खबरों से इनकार किया था। नाजी ने अपने स्तंभ में लिखा था कि अमेरिका द्वारा सईद पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किए जाने के बाद ‘कुछ चरमपंथी तत्वों ने’ लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद और अमेरिकी राजदूत कैमरन मुंटेर के बीच गुप्त बैठक कराई। स्तंभ में आगे कहा गया था कि सईद और मुंटेर ने बैठक में अपने अपने विचार रखे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 19:56